सोमवार, 21 नवंबर 2011

चंदेरी का जौहर और बाबर का झूंठ

जौहर का शिला लेख 



भारत का इतिहास स्याही से नहीं बल्कि वीरों के शोणित और तलवारों से लिखा गया है . इतिहास इस बात का साक्षी है की हमने कभी भी आक्रान्ताओं के सामने समर्पण नहीं किया . स्वर्ण सुंदरी के लोभी विदेशी जब जब भारत की और बढे हमारे वीरों ने उनका स्वागत लपलपाती तलवारों से किया . दुर्भाग्यवश  यदि आक्रान्ताओं ने युद्ध  क्षेत्र में तलवारों को जीत लिया और भारती के वीर हर हर महादेव उद्घोष करते हुए शहीद हो गए तो राजमहिषी और वीरांगनाओं ने भी कभी दुश्मन के साथ समझौता नहीं क्या अपितु जय जय हर के नारों के साथ जौहर की आग का वरन  कर अपने कुल और देश के स्वाभिमान की रक्षा की !
       
             मध्य युगीन इतिहास में चंदेरी का जौहर अब तक के इतिहास का सबसे विशाल जौहर माना  जाता है !बाबर ने खानवा के युद्ध  में राणा  सांगा को परास्त कर हिन्दुओं के शक्ति केंद्र  चंदेरी की और अपने लस्कर समेत कूच किया तो खानवा में बाबर की ताकत का सामना कर चुके मेदनी राय खंगार और उनके वीरों ने झुकना स्वीकार नहीं किया बाबर के लाख प्रलोभनों को नकार कर अपने अंजाम से वाकिफ मेदनी राय खंगार ने बाबर की रन हुंकार को सहर्ष स्वीकार किया !

चंदेरी दुर्ग 
               ३२ मील की लम्बाई चौडाई में आबाद चंदेरी नगर बेतवा और उर नदी के घेर में तीन और से घिरा हुआ था और चौथी और विन्ध्य की उपत्यका प्रहरी रूप में प्रस्तुत थी ! बाबर ने जनवरी १५२८ में चंदेरी पर धावा बोला तो स्वाभिमान से पूरित खंगार सेना ने भरकश प्रतिरोध करते हुए वीरगति पायी ! बाबर ने अपनी आत्मकथा में इस युद्ध का वर्णन  करते हुए लिखा है कि "उसने चंदेरी को मात्र तीन घडी में ही जीत लिया था " अपने आप में श्लाघापूर्ण  है और विजेता के बडबोलेपन का उदाहरण मात्र है ! बाबर के अपने इस कथन की  धज्जियां उसके द्वारा शेख गुरेन और अरायाश खां पठान  को बारम्बार संधि के लिए चंदेरी भेजने कि घटना से ही उड़ जाती हैं ! हकीकत तो यह है कि चंदेरी कि जटिल भौगोलिक रचना, मेदिनी राय खंगार का सैन्य बल, और खानवा के युद्ध में उसका शौर्य देखकर बाबर हिम्मत जबाब दे रही थी ! लेकिन भाग्य के धनी बाबर की किस्मत से गद्दार हिम्मत सिंह ने घर कि कुरैया बनकर वीर बसुन्धरा कि आँख फोड़ी , गद्दारों का बल पाकर  ही बाबर ने चंदेरी को कूच किया ! वीरभूमि का यह दुर्भाग्य रहा की मेदिनी राय खंगार को पुत्रवत स्नेह देने वाले महाराणा  सांगा को चंदेरी युद्ध में पहुचने से पहले ही षड़यंत्र का शिकार बना लिया गया और मेदिनी राय खंगार युद्ध क्षेत्र में अकेला पड़ गया ! मेदिनी राय खंगार के नेतृत्व में स्वतंत्रता के शोलो को दिल में सहेजे वीरों ने  मात्र   भूमि के लिए अपनी कुर्बानी दी और महारानी मणिमाला सहित १५०० खंगार ललनाओं ने अपने शील सतीत्व और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अग्नि कुंड में प्राणों की आहुति दी जौहर की आग का वरण करते समय वीरांगना मणिमाला के तीर ने न केवल गद्दार हिम्मत सिंह की आँख फोड़ी वरन बाबर की पगड़ी को भी धूल धूसिरित किया ! चंदेरी के स्वाभिमान के आगे  बाबर ने स्वयं को पराजित महसूश किया और विजय का उत्सव भी नहीं मनाया ! प्रसिद्द इतिहासकार श्रवण कुमार त्रिपाठी के अनुसार १८ जनवरी १५२८ की  रात चंदेरी में जौहर की रात थी !जौहर की आग को १५ कोस की दूरी तक देखा गया ! जौहर की स्थिति का भान होते ही सुदूरवर्ती इलाकों की जनता ने वीरांगनाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये यह परंपरा आज तक विद्यमान है उस महाचिता की शांत और अद्रश्य आग से चिर सुहाग बलिदान आत्मोत्सर्ग का नूतन संदेशा मिलता रहेगा चंदेरी के जौहर की इस घटना को आज भी लोक साहित्य में महसूस किया जा सकता  है गिलुआ ताल जहाँ  महारानी मणिमाला सहित वीर बसुन्धरा की अनेकानेक मनिमुक्ताओं ने आत्मोत्सर्ग किया था और बूढी चंदेरी के उन घरों से जहाँ से स्वतंत्रता के मतवाले खंगार वीर अपने घरों में ताला डालकर मेदिनी राय खंगार के नेतृत्व में राष्ट्रधर्म की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी आज भी इस गाथा को दोहरा रहे हैं ! राष्ट्रधर्म और जुझारू संस्कृति की दिव्य आभा इतिहास के इस  स्वर्णिम घटनाक्रम  को आज भी प्रकाशमान किये हुए है .....
अशोक सूर्यवेदी

14 टिप्‍पणियां:

  1. लेख को और बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव आमंत्रित हैं ............."अशोक सूर्यवेदी"

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. कोई कोई प्रतिहार भी बताता है

      हटाएं
    2. खंगार हो सकते है पुरबिया कोई वंश या कुल नहीं ये पुरबिया राजपूत उन्ही प्राचीन राजपूत राजवंशो में से है जो उत्तरप्रदेश और बिहार की सीमावर्ती इलाके में उत्तरप्रदेश के बैसवाड़ा और डोंडिया खेडा के राजपूत या कुछ मालवा के जिन्हें पुरविया कहा जाता है क्योकी बैसवाड़ा ,डोंडिया खेडा ये पूर्व में पड़ता है जिससे पूर्व के राजपूत पुरविया। तथा बैसवाड़ा बैस रजपुतो द्वरा बसाया गया जिसमें दूसरे वंश के राजपूत भी निवासरत थे या है।

      हटाएं
  3. बहुत सही जानकारी। इंटरनेट पर ही एक अन्य पेज पर एक महाशय लिख रहे हैं कि युद्ध के बाद राजा मेदिनी राय ने हार स्वीकार कर बाबर से संधि कर ली थी और अपनी 2 राजकुमारियों की शादी बाबर के दो बेटों से कर दी थी। इस बात की पोल इसी से खुल जाती है जब महारानी माला ने 1500 स्त्रियों के साथ जोहर किया था तो क्या वे दो राजकुमारियां बाबर के बेटे से शादी करने के लिए अलग जाकर बैठ गई थी। जय राजा मेदिनी राय, जय महा रानी मणिमाला।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सही जानकारी। इंटरनेट पर ही एक अन्य पेज पर एक महाशय लिख रहे हैं कि युद्ध के बाद राजा मेदिनी राय ने हार स्वीकार कर बाबर से संधि कर ली थी और अपनी 2 राजकुमारियों की शादी बाबर के दो बेटों से कर दी थी। इस बात की पोल इसी से खुल जाती है जब महारानी माला ने 1500 स्त्रियों के साथ जोहर किया था तो क्या वे दो राजकुमारियां बाबर के बेटे से शादी करने के लिए अलग जाकर बैठ गई थी। जय राजा मेदिनी राय, जय महा रानी मणिमाला।

    जवाब देंहटाएं
  5. मेदिनी राय पुरविया राजपूत ही थे । हिम्मत सिंह करैया भी पुरविया राजपूत में करैया(करहरिया)था।
    आज भी "करहरिया" पुरविया भटगांव , शोभापुर, पिपरिया(होशंगाबाद) क्षेत्र में हैं।

    जवाब देंहटाएं
  6. मेदिनी राय को इतिहास में केवडोडिये ल पूरबिया राजपूत ही लिखा गया है। महाराणा सांगा के खास मित्र मेदिनी राय के पास गागरोन दुर्ग भी आधिपत्य था। राजस्थान के इतिहास मे गागरोन दुर्ग के इतिहास में गागरोन को डोडिया/डोड राजपूतों का ही बताया जाता है। मेवाड़ के इतिहास मे इन डोड/डोडिया को पूर्बिया भी लिखा जाता रहा है। डोड/डोडियो का ठिकाना मध्य प्रदेश के पिपलोदा मे ठिकाना है। इतिहास की इस जानकारी के कारण बहुत संभव है कि ये डोडिया राजपूत ही होने चाहिए, जगमोहन सिंह परमार,पौडी गढ़वाल 9057361352

    जवाब देंहटाएं